Translate

Shadi hona prarabdh hai : शादी जिससे होनी है उसीसे होगी, शादी होना प्रारब्ध है.

Shadi hona prarabdh hai : इस आर्टिकल में detailed में जानेंगे शादी के प्रारब्ध के बारे में. 'जिस व्यक्ति से आपकी शादी होनी है उसी से आपकी शादी होगी क्योंकि यह प्रारब्ध होता है.' आपके जीवन में इस जन्म में जितने भी लोग आपसे मिले हैं जैसे आपके मम्मी पापा. तो आपके मम्मी पापा मिले तो उनको आपने ढूंढा क्या? आपने तो नहीं ढूंढा होगा, वो आपको कैसे मिले वो आपके प्रारब्ध से, जैसे आपने आंख खोली बोले ये मम्मी है ये पापा. तो जैसे आपके प्रारब्ध में आपके मम्मी पापा थे वो आपको मिल गए, बढ़िया है कि खराब है? बढ़िया है ना. ईश्वर की तरफ से सब अच्छा ही मिलता है उसी प्रकार से हमारे जो भाई, बेहेन, मित्र, पति-पत्नी और बच्चे यह सब आपके प्रारब्ध में जो लिखे हैं वह सब आप तक आ जाएंगे. तो वैसे ही जो आपकी शादी जिससे होनी है उससे और जिस समय होनी है उस समय हो जाएगी उससे पहले अगर आप हाथ पैर मारते हैं.....


Shadi hona prarabdh hai : शादी जिससे होनी है उसीसे होगी, शादी होना प्रारब्ध है.

Shadi hona prarabdh hai


जैसे कई बार आजकल एक नया सिस्टम चल रहा है, मैं मेरे लिए एक अच्छा लड़का या मैं मेरे लिए अच्छी लड़की ढूंढ लेता हूं, मैं ढूंढना शुरू करता हूं क्या पता मिले नहीं मिले. देखिए ऐसा नहीं होता है, यह जो आपके नसीब में है वही आपके सामने आएगा उससे पहले चाहे आप ढूंढेंगे भी सही, किसी के साथ आप मान लो रिलेशन में है एक साल हो गया, दो साल हो गया, तीन साल हो गया आप रिलेशनशिप में थे और आपका ब्रेकअप हो गया और आप डिप्रेस्ड हो गए परेशान हो गए. तो जब आप इतने साल साथ में है 6 साल, सात साल तो वो ब्रेकअप कैसे हो गया प्रेम कहां गया. जैसे हम कहते हैं ना कि मुझे सच्चा प्यार है, प्यार का मतलब क्या होता है? प्यार का मतलब होता है सामने वाले की हैप्पीनेस और यहां तो थोड़ा सा अपने स्वार्थ में कमी वृद्धि हुई और हम रिश्ता तोड़ देते हैं, कि यार मुझे पसंद नहीं है मुझे अच्छा नहीं लग रहा है, तो आप चाहे कितना भी ढूंढने की कोशिश करेंगे उसमें क्या होगा उसमें आप परेशान भी होंगे आप ऐसे लोगों से मिल लेंगे जिनसे मिलने की कोई आवश्यकता नहीं थी. और वहां से कहीं आपको जो है धोखा मिलेगा, कहीं क्या मिलेगा फिर आप परेशान होंगे और जो काम आपका उस समय में करना था आपको आगे के लिए जो कर्म आपको करना था अपने करियर के लिए वो भी आप कर नहीं पाएंगे. आगे करने की सोचेंगे फिर भी हो नहीं पाएगा तो इसलिए हर एक चीज का एक समय होता है उस समय पर वह चीज अपने आप आपके सामने आ जाएगी आपको ढूंढने जाने की जरूरत नहीं क्योंकि यह कोर प्रारब्ध है. आप अगर सोच ले कि मैं ढूंढ लू, ढूंढने से नहीं होगा यह अपने आप आपके सामने आ जाएगा. ऐसे केस में आप के साथ क्या होगा ना आप ढूंढने जाएंगे कोई लोग ऐसे मिल जाएंगे जो आपको धोखा भी दे देंगे, आप हर्ट भी हो जाएंगे और धीरे-धीरे आपका दुनिया से विश्वास उठ जाएगा लोगों से भी विश्वास उड़ जाएगा. आपको लगने लगे गा दुनिया बहुत बेकार है. दुनिया बेकार नहीं है दुनिया में ऐसा सिस्टम है कि "Go with the Flow". आप flow के साथ चलिए और जो आपके सामने कर्म है आप उसको करिए और ये जो चीजें हैं पैसा और पति-पत्नी, बच्चे ये सब समय होने पे अपने आप योग बनेंगे और आपके पास आ जाएंगे इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. देखो पैसे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है पैसा आपके किस्मत में जो होगा वो आएगा बस उसके लिए आपको कर्म करना पड़ेगा जो आपके सामने हाल फिलहाल में कर्म है. अगर आपके सामने हाल फिलहाल में पढ़ाई है आप पढ़ाई करिए या जो भी आपका कर्म है सेवा है सेवा करिए बाकी सब चीजें आप छोड़ दीजिए क्योंकि सब प्रारब्ध है अपने आप आएगा.

इसे जरूर पढ़ें:- Fruit eating : बापरे 90% लोग नही जानते Fruits खाने का सही तरीका (Fruits खाने का सही तरीका जानिए)

तो इसलिए जो व्यक्ति जैसे ये जो है शादी वगैरह ये सब प्रारब्ध है समय होने पे जब आपकी उम्र होगी जब आपका समय होगा अपने आप कोई रिश्ता लेकर आ जाएगा और चीजें हो जाएगी और बढ़िया होगी. जब हम इन चीजों के पीछे दौड़ते हैं तो हम परेशान पहले ही हो जाते हैं मतलब जैसे आपने देखा होगा कई बच्चे पढ़ रहे होते हैं वो 18,19 साल के एज में, वो इधर पढ़ाई का भी समय है और उनको प्यार भी हो गया. अच्छा प्यार हो गया पर उनको यह नहीं पता कि यह केवल एक उम्र का एक पड़ाव है जिसमें ऐसी फीलिंग आती है कि अगर यह मिल जाए तो मुझे कुछ नहीं चाहिए मुझे पढ़ना भी नहीं है मुझे कलेक्टर भी नहीं बनना मुझे कुछ नहीं बनना है मुझे बस इसका साथ चाहिए यह उस समय में होता है. लेकिन जैसे ही शादी होती है और महीने दो महीने बाद में सारी चीजें नॉर्मल हो जाती है तो फिर हमको यह अंदर से लगता है कि यार मुझे कुछ करना था लाइफ में. तो वो चीज आती है इसलिए हमको सोच समझ के लाइफ के डिसीजन लेने चाहिए क्योंकि शादी करना मतलब ऐसा नहीं कि वह हो गई कैसे भी करके कर लो, कैसे भी करके नहीं सबको देखना पड़ता है. घर वालों की रजामंदी भी चाहिए, घर वाले कभी गलत थोड़ी करते हैं उन्होंने जीवन देख रखा है उनको पता है कि लाइफ में हर एक चीज की समय-समय पर जरूरत पड़ेगी और हर एक चीज से मन भी भरता जाएगा फिर आदमी को नई चीज दिखेगी. भले अब यह करना है अब वो करना है तो इसलिए शादी प्रारब्ध है समय पे हो जाएगी अभी आप अपना ध्यान करियर पे दें और अगर कहीं ऐसा बहुत ज्यादा ही उलझन, बहुत सारे लोगों की बहुत उलझन हो जाती है तो उस चीज को बैठ के सुलझाएं. जैसे आपका मन परेशान होता है कि यार मेरी इससे शादी क्यों नहीं हो रही है, तो मन को थोड़ा सा समझाएं कि जो होगा अच्छा होगा आगे जो भी होगा ना आपके जीवन में वो आपके लिए अच्छा होगा बस. आप थोड़ा सा शांत बैठे थोड़ा सा मेडिटेशन शुरू करें अगर ज्यादा समस्या है तो. अपने आप सब चीजें समय के हिसाब से सुलझ जाएगी.

Shadi hona prarabdh hai

बाकी ये सब प्रारब्ध है पैसा भी प्रारब्ध है पैसा भी आपके पूर्व कर्मों के अनुसार बनता है. पूर्व कर्म जैसे रहते हैं ना तो उस हिसाब से पैसा भी बनता है वो मेहनत भी करवा लेता है, आपका प्रारब्ध आपसे मेहनत भी करवा लेगा.

यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.

Read Also:-


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.