top 10 patanjali products : पतंजलि के 10 गजब के प्रोडक्ट्स जो आपको जरूर ट्राय करने चाहिए. बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्णा की पतंजलि आज भारत की टॉप एफएमसीजी कंपनी बनने की कगार पर है जिसने भारत की FMCG मार्केट में जैसे धूम ही मचा दी. आयुर्वेदिक मेडिसिन से लेकर खाने की चीज़ें कॉस्मेटिक्स और बाकी घर का सामान पतंजलि के 900 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स भारत के लगभग हर शहर में इजली available हैं. इन सभी प्रोडक्ट में से मैंने कुछ 10 प्रोडक्ट्स चुने हैं जो मेरी राय में हेल्दी है रोज काम आने वाले और सस्ते भी हैं. आईये जानते है वे कोनसे बेहतरीन प्रोडक्ट्स है.
top 10 patanjali products
1) दिव्य गुलाब जल
पतंजलि का दिव्य गुलाब जल स्किन के लिए एक टॉनिक का काम करता है. यह चेहरे में छुपी गंदगी और ऑयल को निकाल बाहर करता है और झुर्रियां भी कम करता है, मगर सवाल तो यह है कि पतंजली गुलाब जल ही क्यों? तो इसका जवाब छुपा है इंग्रीडिएंट्स में पतंजलि गुलाब जल के 10ml में मिलेगा आपको 10ml गुलाब जल मतलब हर बूंद में आपको हंड्रेड परसेंट गुलाब जल मिल रहा है और कुछ भी नहीं इसलिए पतंजलि गुलाब जल ही यूज करें जो आपकी स्किन का ग्लो बढ़ाएं नुकसान ना पहुंचाए.
2) दिव्य कांति लेप
अगर आपको घर पे ही फेशियल जैसा ग्लो चाहिए तो आप क्या करोगे. कही लोग फेस मास्क का इस्तेमाल करते है लेकिन मार्केट में मिलाने वाले फेस मास्क से 15 मिनट में ही ग्लो तो आ जाएगा, उसमे इंग्रेडिएंट्स में केमिकल ही इतने स्ट्रांग जो डाले हुए हैं. लेकिन क्या करोगे ऐसे ग्लो का जो स्किन को ही डैमेज कर दे. बाकी ऐसे फेस मास्क को यूज करके आप डार्क स्पॉट्स छुपा तो जरूर सकते हो लेकिन ठीक नहीं कर सकते. इसलिए अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है, पिंपल्स बहुत होते हैं या चेहरे पर पिगमेंटेशन है, डार्क स्पॉट्स की प्रॉब्लम है तो आप पतंजलि का दिव्य कांति लेप जरूर ट्राई करें क्योंकि यह फेस पैक 100% हर्बल है इसलिए यह एक पाउडर की फॉर्म में आता है. सफेद चंदन, मंजिष्ठा, आमा हल्दी और सुगंध बाला जैसे 12 खास स्किन फ्रेंडली हर्ब से बना यह फेस मास्क इस्तेमाल किया जाए तो ना सिर्फ स्किन प्रॉब्लम्स के लिए कारगर है बल्कि इससे चेहरे पे एक नेचुरल ग्लो भी आता है और वो भी इंस्टेंटली. ऐसा सिर्फ मैं नहीं कह रहा, ऐसा इस प्रोडक्ट्स के रिव्यूज बोलते हैं जिन लोगों ने इसे ट्राई किया है उनका मानना है कि हां यह पिंपल्स को कम करता है, डार्क स्पॉट्स रिमूव करता है, बशर्ते आप इसे रेगुलरली इस्तेमाल करें. एक दो दिन में पिंपल्स खत्म हो जाएंगे ऐसा नहीं होगा, अगर आपको स्किन की काफी प्रॉब्लम है तो दो महीने लगातार इस कांति लेप को लगाओ आपके चेहरे की कांति वापस आ जाएगी. बाकी स्किन की कोई प्रॉब्लम नहीं है तब भी आप इसे हफ्ते में एक आद बार यूज कर लो स्किन और निखर जाएगी क्योंकि इसमें चंदन और कपूर डाला गया है. तो कांति लेप यूज करने के बाद आपको अपने चेहरे पे एक नेचुरल कूलिंग सेंसेशन भी महसूस होती है यह काफी रिफ्रेशिंग है. कांति लेप का पूरा असर हो इसके लिए आपको इसे अपनी स्किन के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए अगर ड्राई स्किन है तो कांति लेप पाउडर को दही में मिक्स करके लगाओ, अगर ऑयली स्किन है तो इसे पानी या गुलाब जल में मिक्स करके लगाओ और अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो उस केस में आप इसमें दूध या गुलाब जल मिलाके जो सूट करें उस हिसाब से लगा सकते हो, एक बार लगा के कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दो और फिर ठंडे पानी से धो लो इसको लगाने के बाद आपको कोई फेस वॉश लगाने की जरूरत नहीं.
3) शुद्ध शिलाजीत
शिलाजीत एक मोटा चिपचिपा टार जैसा पदार्थ है जो कि मोस्टली पहाड़ों में ही पाया जाता है. आयुर्वेद की मानें तो शुद्ध शिलाजीत में 85 से भी ज्यादा मिनरल्स आएनिक फॉर्म में मिलते हैं. सुश्रुत संहिता में वर्णित है कि शिलाजीत इतनी ताकतवर है कि अगर उसको सही ढंग से लिया जाए तो वह मानव शरीर के सभी रोगों को ठीक कर सकती हैं. यह इम्युनिटी, Testosterone और सेक्स पॉवर को बढ़ाती है. पतंजलि की शुद्ध शिलाजीत एक genuine आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए सिर्फ एक या दो बूंद दूध में मिलाकर रात को सोने से आधे घंटे पहले पिएं.
4) दिव्य पेय
जब हमें थकान होती है तो हम चाय पीते हैं जब हमें वेट कम करना होता है तब हम ग्रीन टी पीते हैं लेकिन इस बात में तो कोई दो राहें नहीं कि चाय हो, ग्रीन टी हो या कॉफी हो यह तीनों में ही कैफीन होने की वजह से इनकी लत लग जाती है. साइंस ऐसा मानती है कि अगर कोई तीन दिन लगातार चाय पी ले तो उसको अगर चौथे दिन चाय ना मिले तो उसे सर में दर्द होने लगेगा लेकिन चाय को बंद करना मुश्किल है बट चाय को रिप्लेस करना उतना मुश्किल नहीं. इसलिए पतंजलि की दिव्य पेय जो कि स्पेशली चाय को रिप्लेस करने के हिसाब से बनाई गई है. दिव्य पेय बनी है इलायची, लौंग, गुलाब, गाजवान, सौंफ, मुलेठी, पुनर्नवा, भूमि आमला, ब्राह्मी, शंख पुष्पी और देसी तुलसी जैसी 30 जड़ी बूटियों से. खास बात यह है कि इस दिव्य पेय में ना तो चाय कॉफी डाली गई है ना ही कोई प्रिजर्वेटिव है ना ही कोई आर्टिफिशियल फ्लेवर केमिकल या कलर डाला गया है. पतंजलि के दिव्य पेय के दो कप बनाने के लिए आप दो कप ही पानी लें उसमें दो चम्मच दिव्य पेय के डाल दें, अब इसे तब तक उबालें जब तक कि दो कप का एक कप पानी ना रह जाए इससे होगा यह कि पानी में 300 जड़ी बूटियों का एक्सट्रॅक्ट अच्छे से आ जाएगा. अब इसमें एक कप दूध डाल दें और मीठे के लिए या तो देसी खांड डालें या मिश्री पाउडर या फिर गुड़ डाले, चीनी मत डालिये. एक और उबाल आने दें बस फिर इसे छान कर पी लें. दिव्य हर्बल पेय पीने के आपको बहुत फायदे मिलेंगे, एक तो यह मेटाबॉलिज्म को इंक्रीज करती है मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा तो बॉडी में कैलोरीज जल्दी बर्न होंगी जिससे वेट कम होगा दूसरा इसमें देसी तुलसी और सफेद वसा डाली गई है जो अनहेल्दी फूड क्रेविंग्स को कम करती हैं इसलिए अगर आप इसे पिएंगे तो अननेसेसरी मंचिंग करने का मन नहीं करेगा क्योंकि इसका मेन इंग्रेडिएंट्स छोटी इलायची है, ये आपकी बड़ी हुई ब्लड शुगर को भी कंट्रोल में लाएगी. एक स्टडी हुई जिसमें 200 लोगों को हरी इलायची का पाउडर उबाल कर दिया गया और बाकी पूरी डाइट सेम रखी गई दो महीने बाद चेक किया तो ब्लड शुगर नीचे आ गई. वैसे दोस्तों पतंजलि की दिव्य हर्बल पेय एक ओवर ऑल हेल्थ ड्रिंक है इसमें अर्जुन की छाल डाली गई है जो कि हार्ट के लिए बहुत अच्छी है इसमें पुनर्नवा है जो लिवर के लिए मेडिसिन है इसमें शंख पुष्पी और ब्राह्मी है जो ब्रेन के लिए फायदेमंद है, पिपली साइनस को ठीक करती है यह एक रियल एनर्जी ड्रिंक है, सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस प्रोडक्ट के टेस्ट को लेकर भी रिव्यूज काफी पॉजिटिव हैं अगर आप चाहें तो इसे बिना दूध के हर्बल टी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आप गर्मियों में इसे ठंडी भी पी सकते हैं. मुझे लगता है की पतंजलि का ये प्रोडक्ट आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.
5) वर्जिन कोकोनट ऑइल
जब बीजों से तेल को बिना किसी केमिकल या हिट के सिर्फ मशीनों के द्वारा दबा कर ही निकाला जाए तो ऐसे तेलों को वर्जिन या कच्ची घानी कहा जाता है. क्योंकि नारियल का तेल हाई टेंप्रेचर पर भी खराब नहीं होता इसलिए वह सिर्फ कुकिंग के लिए नहीं बल्कि डिफ़ फ्राई के लिए भी बहुत अच्छा है. हां यह सही बात है कि नारियल तेल में सैचुरेटेड फैट ज्यादा होता है मगर यह एक स्पेशल टाइप का सैचुरेटेड फैट है जिसको मीडियम चेन फैटी एसिड कहा जाता है लोंग चेन फैटी एसिड से अलग जो कि मांस में पाए जाते हैं. मीडियम चेन फैटी एसिड बॉडी आराम से ऑब्जर्व कर लेती है और यह हार्ट हेल्दी भी हैं. आज पंद्रह सौ से भी ज्यादा स्टडीज हैं जिनके मुताबिक कोकोनट ऑइल दुनिया के सबसे हैल्दी फूड में से गिना गया है. पतंजलि का वर्जिन कोकोनट ऑइल जो कि शुद्ध है कोई एडल्टरेशन नहीं है. वर्जिन नारियल तेल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि इसको फेस मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन लिप बाम और मसाज के लिए भी यूज कर सकते हैं.
top 10 patanjali products
6) दिव्य केश तेल
अगर आप सब चीजे छोड़ कर सिर्फ अच्छा हेयर ऑइल ही इस्तेमाल करने लग जाओ तो बालों की हेल्थ बहुत इंप्रूव हो जाती है. भारतीय मार्केट में पतंजलि के बहुत हेयर ऑयल्स आते हैं पतंजलि केश कांति, पतंजलि आमंड ऑयल, पतंजलि तेजस ऑयल, आमला ऑयल और शीतल ऑयल लेकिन या तो इनमें टीबीएचकू और बीएसटी जैसे हार्मफुल पेट्रोलियम प्रिजर्वेटिव्स डाले हुए हैं या आर्टिफिशियल खुशबू होगी या फिर इंग्रेडिएंट्स ही ढंग से मेंशन नहीं किए होंगे लेकिन इस बीच पतंजलि का दिव्य केश तेल आता है जो ना सिर्फ 100% नेचुरल है बल्कि प्राइस वाइज भी बहुत रीजनेबल है. भृंगराज, ब्राह्मी, आमला, रतनजोत, नाग केशर और जटामांसी जैसे इफेक्टिव आयुर्वेदिक हर्ब्स को तिल के तेल में पकाकर बना यह तेल आपके बालों के लिए औषधि से कम नहीं. बाल झड़ते हो, डैंड्रफ हो, बाल ड्राई रहते हो या बालों को लंबा करना हो यह तेल आपको हेल्प करेगा. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस तेल का कोई नुकसान नहीं होगा, आजकल मार्केट में आमला और बादाम के तेल के नाम पर कुछ भी बिक रहा है. वहीं पतंजलि का दिव्य केश तेल जिसमें भृंगराज के साथ-साथ 19 और बालों के इफेक्टिव हर्ब्स हैं, रिव्यूज भी अच्छे हैं. पतंजलि के इस हेयर ऑयल को आप एक रेगुलर हेयर ऑयल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं इसी हेयर ऑयल से रात को बालों की मसाज करके सुबह धो भी सकते हैं. इतने रीजनेबल प्राइस में ऐसा मेडिसिनल हेयर ऑयल मिलना मुश्किल है इस तेल की खुशबू कोई बहुत अच्छी नहीं है लेकिन नेचुरल है मेरी सलाह यह है कि आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें.
7) अश्वगंधा चूर्ण
अश्वगंधा एक अनोखी जड़ी-बूटी है जो कि सदियों से ही आयुर्वेद की दवाओं में यूज की जा रही है. इस के अनगिनत फायदे होने की वजह से आजकल यह सप्लीमेंट इंडस्ट्री में भी यूज की जाने लगी है. अश्वगंधा स्ट्रेस को कम करता है, एनर्जी बढ़ाता है और कंसंट्रेशन को इंप्रूव करता है. पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण का आधे से एक चम्मच दूध में रात को सोने से पहले लेना बेस्ट है इससे आपको नींद भी बहुत अच्छी आएगी.
Note : मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप कभी भी कोई प्रॉडक्ट खरीदने जाएं तो सबसे पहले इसके इंग्रीडिएंट्स चेक करें.
8) गोनाइल
एयर पोल्यूशन को साइलेंट किलर माना जाता है लेकिन 1 मिनट, जब मैंने एयर पोल्यूशन कहा तो आई एम श्यर हम में से मैक्सिमम लोग आउटडोर एयर पोल्यूशन का सीन विजुलाइज कर रहे होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि इनडोर एयर क्वालिटी आउटडोर एयर क्वालिटी से कहीं ज्यादा खराब हो सकती है और इसका एक बहुत बड़ा कारण है केमिकल फ्लोर क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना. एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लोर क्लीनर्स में जो आर्टिफिशियल खुशबू डाली जाती है उसके पार्टिकल्स उतना ही पोल्यूशन क्रिएट करते हैं जितना कि एक रोड पर पोल्यूशन होता है, जिस पर से रोज 28000 व्हीकल्स गुजरते हो. सोच के देखिए कितना डेंजरस हो सकता है ये. WHO के हिसाब से हर साल 32 लाख लोगों की इनडोर एयर पोल्यूशन की वजह से डेथ हो जाती है जिसमें से 2 लाख 5 साल से छोटे बच्चे हैं. लेकिन इसको आप बड़ी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं एक नेचुरल फ्लोर क्लीनर खरीदकर. वैसे तो पानी में अगर सिर्फ नमक या फिटकरी डालकर ही पोचा लगा दिया जाए तो काफी होता है लेकिन फिर भी तसल्ली ना हो तो पतंजलि का गोनाइल एक बहुत ही जबरदस्त यूटिलिटी प्रोडक्ट है. भारतीय मार्केट में यह बना है गोमूत्र अर्क, लेमन ग्रास, यूकेलिप्टस ऑयल और पाइन ऑयल से इंपॉर्टेंट बात यह है कि इसमें आर्टिफिशली खुशबू नहीं डाली गई है और ना ही इसमें क्लोरीन पोटैशिक जैसे खतरनाक केमिकल्स हैं यह 100% हर्बल है. रिव्यूज में काफी लोगों ने ऐसा माना कि गोनाइल से ना सिर्फ सरफेस अच्छे से क्लीन हो जाते हैं बल्कि मक्खी, मच्छर भी नहीं आते इसका कारण है इसमें पाइन ऑयल का होना जो प्रूव हो चुका है कि कमर्शियल मॉस्किटो रेपेलेंट से भी बेहतर है. खैर इंडोर एयर पोल्यूशन की इंपॉर्टेंस को समझते हुए पतंजलि का गोनाइल एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है.
9) Dishwash Bar
पतंजलि Dishwash Bar यह राख से बना हुआ बर्तन धोने का साबुन एक अलग ही प्रोडक्ट है. भारतीय मार्किट में न जाने कब से ही हम भारतीय राख कई घरों में बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि इसमें potash भरपूर मात्रा में होता है. पतंजलि ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि यह साबून 100% नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है इसमें कोई कलर खुशबू या अन्य कोई फालतू केमिकल नहीं डाले हुए. अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बताऊं तो पतंजलि Dishwash Bar थोड़ा सा जल्दी घुल जाता है लेकिन यही तो राख की पहचान है. निश्चित रूप से एक बढ़िया प्रोडक्ट बनाया है पतंजलि ने.
10) दिव्य पीड़ांतक तेल
हम में से ज्यादातर लोगों की सिटिंग जॉब है और मोबाइल की वजह से तो हमारा पोस्चर और भी खराब होता जा रहा है कारण कोई भी हो लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि आजकल लोगों को नेक पेन, बैक पेन और जोड़ों में दर्द की शिकायत उम्र से पहले ही आ रही है ऐसे में एक ऐसा प्रोडक्ट बहुत यूजफुल है जो ना सिर्फ पेन को इंस्टेंट ठीक करे बल्कि 100% नेचुरल भी हो. मैं बात कर रहा हूं पतंजलि के दिव्य पीड़ांतक तेल की. गाज, पिपली, हल्दी, लहसुन, धतूरा, प्रसारिणी और रासन जैसे 23 एंटीइन्फ्लेमेटरी हर्ब्स के योग से बना पीड़ांतक तेल ना सिर्फ पेन को इंस्टेंटली कम करता है बल्कि जोड़ों में अंदर हुई सूजन को भी ठीक करता है. आपको बॉडी में जहां भी पेन रहता हो वहां रेगुलरली थोड़ा सा पीड़ांतक ऑयल लेकर सोने से पहले मसाज कर लिया करो बहुत फायदा होगा. पतंजलि दिव्य पीड़ांतक तेल इफेक्टिव है सस्ता है और क्या चाहिए.
यह थे top 10 patanjali products जो मेरे हिसाब से हेल्दी हैं, यूजफुल हैं और प्राइस वाइज भी इकोनॉमिकल हैं. मैं किसी भी प्रॉडक्ट को इसके इंग्रीडीएंट्स हिसाब से जज करता हूं. पतंजलि के स्टोर्स आजकल हर शहर में खुल चुके हैं आप इन्हें इजली ऑफलाइन परचेस कर सकते हैं.
यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.