You can use google translator to read article in any language. See above top side given the Google Translate Box
Elon Musk Success Secrets
Best 6 Amazing Qualities Elon Musk
1) Determination Elon Musk
47 वाला बर्थडे कैसे मनाया जानते है, आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. जब Elon Musk 47 बर्थडे में Enter करेने वाले थे, Elon Musk ने 47 वाले बर्थडे में कमाल किया........हम लोग आप सब बर्थडे कैसे मनाते है, पार्टी ये-वो दारू बियर, पार्टी चल रही है, डान्स वगैरे. क्रेडिट कार्ड पे डान्स हो रहा है. जिस होटल का बिल भर रहे है उसका EMI है और बर्थडे सेलिब्रेट हो रहे है, ये सब हमारी बर्थडे पार्टी. और दुनियाका रहिस आदमी Elon Musk अपना बर्थडे कैसे मन रहा है, Elon Musk ने अपना 47 बर्थडे मनाया, २४ के २४ घंटे काम करके मनाया. "He didn't sleep for 1" वह 1 मिनिट नहीं सोया. और २४ के २४ घंटे इस आदमी ने काम किया. अपने 47 वाले बर्थडे में. उसने कहाँ बर्थडे में इस तरह से मनाता हूँ, मेरी अचीवमेंट ही मेरा सेलिब्रेशन है, मेरे गोल्स मेरे सेलिब्रेशन है. में पागलो की तरहा सेलिब्रेट नहीं करता हूँ में सेलिब्रेट करता हूँ काम करके.
2) Short Time Deadline Elon Musk
3) Self Education Elon Musk
में आपको बता देना चाहता हूँ, आपको हैरानी होगी Tesla में डिग्री की जरूरत नहीं है नौकरी पाने के लिए. Tesla ओन्ली कंपनी जहाँ पर डिग्री नहीं मांगी जाती, आप हैरान हो जाओगे वहा पर वो लोग employee है जिनके पास कोई Qualification नहीं है, कोई एजुकेशनल Qualification नहीं है, Tesla में ऐसे ऐसे लोग काम कर रहे हैं. क्योंकि Elon Musk का सिंपल सा फिलासफी है कि स्कूल एजुकेशन आपको रिच बना दे इसकी कोई गारंटी नहीं है. आपका art जो आप सडको पे सिखते हो वह आपको सफलता की बुलंदियों पर लेकर जाता है.Elon Musk Success Secrets
आपको हैरानी होगी जान के I Can't ये शब्द ही नहीं है इसके डिक्शनरी में. किसीने इसको बोला This is impossible, इसने बोला ये क्या होता है? किसीने इसको कहाँ यह काम तुम नहीं कर सकते. Elon Musk बोला ये क्या होता है? में नहीं कर सकता, ये क्या होता है, ये तो मुझे समजता नहीं है कुछ, i can't. आपको हैरानी होगी जानकर जो की "Spacex" जो Elon Musk की कंपनी है जो स्पेस में यान छोड़ती है. सरकारें छोड़ती है ये तो सुना था, लेकिन कोई प्राइवेट कंपनी छोड़ जाय, ये कोई गजब काम कर दिया इसने. आपको हैरानी होगी की 2006 में USA को अपना टाइटन-४ लॉन्च करना था. इन 2006, सुनकर हैरानी होगी आपको की, USA का अपना टाइटन-४ स्पेस में जाना था वो लॉन्च करना था. same टाइम पे Elon Musk की कंपनी ने अपना "Spacex" फाल्कन-१ लॉन्च करना था. USA गवर्नमेंट ने Elon Musk से कहाँ की आप अपना जो लॉन्च है वो डिले कर दीजिये, because हम सरकार है हम अपना लॉन्च करना चाहते है, आपका और हमारा लॉन्च same डेट पर आ रहा है, ये ठीक नहीं है. तब यह बंदा पेसिफिक आईलैंड चला जाता है, वहां से परमिशन लेकर आता है और USA के लॉन्च से पहले अपना रॉकेट लॉन्च कर देता है. हम रुकने फुकने वाले नहीं है. I Can't ये इसके डिक्शनरी में नहीं है.
Elon Musk की सबसे इम्पोर्टेन्ट बात आप अपने जिंदगी में उतार सकते हो की छोटी-छोटी चीजों को कितना seriously लेता है ये आदमी. टेस्ला पहली कंपनी थी जिसेने इलेक्ट्रिक कार बनाई दुनिया की. उससे पहले तो सब लोग fuel पे चलते थे, डीजल and पेट्रोल. मालूम चल गया की डीजल और पेट्रोल 2040 तख्त खत्म हो जाएगा गैसेस 2070 और 2080 तख्त खत्म हो जाएगी, तो एक हमको विकल्प चाहिए. विकल्प दिया Elon Musk ने Tesla बनाके. टेस्ला हालाकि ईन्होंने टेक ओवर किया था, कोई और कंपनी कोई और चला रहा था. ईन्होंने घाटे की कंपनी टेक ओवर की और उसे मुनाफे की कंपनी में कन्वर्ट कर दिया, अपने Thoughts प्रोसेस से, अपने काम करने के तरीके से. दुनिया के अंदर टेस्ला चलने लग गयी, हिंदुस्तान में भी अब शुरुआत हो रही है इलेक्ट्रिक कार की, (Business because he this man). USA के अंदर क्या होता है जब गाड़ियां जाती है, तो पार्किंग होती है. वहां पर चार्जर लगे है जैसे हमारे यहा पंप होते है वैसे वहा पर चार्जिंग पॉइंट लगे रहते है. वहां लोग अपनी गाड़ी खड़ी करते है, चार्जिंग पर लगाते है, कुछ देर में गाड़ी चार्ज हो जाती है. हुवा यूं के एक चार्जिंग पॉइंट जहां करीब-करीब दस गाड़िया चार्ज हो रही थी, वहां चार्जिंग पॉइंट में एक कॉस्ट लगाई जाती है कि अगर आपकी गाड़ी फुल चार्ज हो गई है और आपने फिर भी वहां खड़ी कर रखी है तो आपको $0.40 पर मिनट का कॉस्ट लगेगा. 1 मिनट $0.40 देना पड़ेगा चार्जिंग होने के बावजूद भी आपकी गाड़ी वहां पर खड़ी रहती है.
4) Quick Decision Elon Musk
आपको हैरानी होगी जान के की Elon Musk अपनी जिंदगी में quick decision लेने में सबसे एक नंबर आदमी है, ये सबसे बड़ी quality है quick decision. Tesla ka मशीन टूल खराब हो गया मैं पढ़ रहा था कही, टेस्ला कार मशीन टूल जिससे गाड़ियां बनती है, वो टूल खराब हो गया और वो टूल सिर्फ फ़्रांस में बनता था. किसीने कहा आप ऑर्डर डालिये 2 दिन के बाद आपके पास टूल आ जाएगा जिससे आपका पूरा का पूरा फैक्ट्री चल सकता है. उसने बोला कितने दिन बाद आएगा, उसने बोला २ दिन बाद. तब इसने अपना प्राइवेट जेट उठाया फ्रांस चला गया टूल लेकर शाम को लौट आया. काम रुकना नहीं चाहिए, काम रुकना नहीं चाहिए. इस आदमी को नंबर वन क्यों नहीं होना चाहिए, इस आदमी को नंबर १ होना चाहिए, क्योंकि इसके पास कारन है नंबर 1 के.5) I Can't Elon Musk
6) Small Things seriously Elon Musk
ये रूल पहले नहीं था, आपको जानकर हैरानी होगी, के एक आदमी अपनी कार चार्ज करने के लिए उस चार्जिंग पॉइंट में से गया, उसने देखा सारी की सारी गाड़िया फुल्ली चार्ज है लेकिन मालिक का आता पता नहीं है. उसको अपनी गाड़ी चार्ज करनी थी, उसको बड़ा गुस्सा आया, क्या ये नाटक है, ये हटे तो में अपनी गाड़ी लगावु. वहां मालिक तो थे नहीं, मालिक गाड़ी चार्जिंग पॉइंट पे लगाके गायब हो गए. उस आदमी ने ट्वीट किया कि कौन इडियट यैसे हैं जो अपनी गाड़ी चार्जिंग पॉइंट पर लगा कर जा चुके हैं और मैं चार्ज नहीं कर पा रहा हूं. एक सिंपल से इंसान के ट्वीट को Elon Musk ने पढ़ा और 5 मिनट के अंदर कंपनी का बोर्ड मीटिंग बुलाया और रेजोल्यूशन चेंज कर दिया कि कोई भी आदमी अगर चार्जिंग पॉइंट पर चार्ज करता पाया गया और उसकी गाड़ी चार्ज होने के बावजूद खड़ी रही तो उसको इतने डॉलर की पेनाल्टी लगायी जाये. 5 मिनट के अंदर सारा का सारा कानून चेंज सीर्फ एक ट्वीट से, सिर्फ एक कस्टमर ट्वीट कर रहा है कि मुझे परेशानी है और Elon Musk कुछ जवाब दे रहे हैं. क्यों किसी आदमी को दुनिया में सबसे रईस होना चाहिए, एक क्वालिटी नहीं होती, न जाने कितनी क्वालिटीज़ होती है उसके अन्दर और हम as a लीडर्स बोहोत चीजों को बोहोत बार ignored करते है, बोलते है ये तो छोटीसी बात है. बड़े लोगों की एक बात हमेशा खास है कि वह किसी बात को हल्के में नहीं लेते. और एक बात हमेशा याद रखना, छोटी छोटी बातें इंपैक्ट करती है. हाथी ने किसी को नहीं काटा, मच्छर ही काटते है.
यह है बेस्ट Elon Musk Success Secrets. यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.
Read Also:-