Translate

Loan Maaf Kaise Karwaye : लोन हो जाएगा माफ! जानिए वो तरीका जिससे आपकी परेशानियां हो जाएंगी दूर!

Loan Maaf Kaise Karwaye : बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाले है, देखिये जो भी लोग लोन लेते हैं अब लोन तो आप जानते हैं की बहुत प्रकार के होते हैं, बिजनेस लोन होता है, होम लोन होता है, पर्सनल लोन होता है इसके अलावा बहुत सारे लोन होते हैं Mortgage लोन होता है इसके अलावा प्राइवेट तोरपर लोग Unsecured Loan बहुत तरह के लेते हैं. तो कोई भी लोन हो किसी भी प्रकार का अपने लोन ले रखा है, और होता क्या है किसी कारणवश आप EMI नहीं दे पाते है पैसा नहीं चुका पाते हैं EMI फेल होता रहता है Installment फेल होता रहता है तो क्या करेंगे आप की उससे आप बच जायेंगे. इसलिए RBI ने सेटलमेंट का ऑप्शन बनाया, इसके पहले भी था सेटलमेंट का ऑप्शन लोग करते थे सेटलमेंट बैंक से लेकिन सेटलमेंट क्या था? क्या है?

ये जो लोन बराबर लेते है, जो लोन का सामना करते है, जिनका बिज़नेस है, लोन का हमेशा लेन देन करते है उनको ये सब पता है सेटलमेंट होता क्या है लेकिन आम नागरिक को ये सब पता नहीं है. बहुत सारे लोगों को जो मिडल क्लास के लोग है, छोटे व्यवसायी है, छोटे-मोटे लोन लेने वाले हैं, छोटे मोटे होम लोन लेने वाले हैं, माइक्रो लोन लेने वाले हैं उन्हें पता ही नहीं है की बैंक का सेटलमेंट क्या होता है आरबीआई का सेटलमेंट क्या होता है. हालांकि अभी हाल ही में आरबीआई ने सेटलमेंट में बहुत सारा बदलाव किया है और नया कानून लाया है इस पर इस आर्टिकल में पुरे विस्तृत में जानकारी देंगे. आप लोन अगर ले रखे हैं लेने वाले हैं या पहले ले चुके हैं आपको ये आर्टिकल पढ़ना बहुत जरूरी है भविष्य में आपको काम आएगा. आपको नहीं आपके रिश्तेदार, दोस्त किसी के भी काम आ सकता हैं किसी को भी आप सलाह दे सकते हैं बता सकते हैं इसके बारे में.


Loan Maaf Kaise Karwaye : लोन हो जाएगा माफ! जानिए वो तरीका जिससे आपकी परेशानियां हो जाएंगी दूर!

Loan Maaf Kaise Karwaye

कोई भी लोन आपने लिया जैसे की होम लोन भी हो सकता है, पर्सनल लोन भी हो सकता है, बिजनेस लोन भी हो सकता है या फिर Mortgage लोन हो सकता है और भी बहुत सारे लोने हैं. तो लोन आप लेते हैं तो समय-समय पर आप इंस्टॉलमेंट जमा करते हैं, आपने देखा होगा एक इंस्टॉलमेंट अगर आपका फैल हो जाता है तब बैंक से फोन आना स्टार्ट हो जाता है, फाइनेंस कंपनी से फोन आना स्टार्ट हो जाता है, जहां से भी आपने लोन लिया है वहां से परेशान करना आपको स्टार्ट कर दिया जाता है, क्यों? क्योंकि उन्हें समय पर पैसा चाहिए हालांकि इससे आपका भी बेनिफिट है और समय पर आप पैसा जमा करते हैं समय पर इंस्टॉलमेंट जमा करते हैं आपका वैल्यू अच्छा रहता है, Civil स्कोर अच्छा रहता है, Credit स्कोर अच्छा रहता है भविष्य में आपको लोन लेने में दिक्कत नहीं आती. लेकिन ये होता है सबके साथ होता है जरूरी नहीं की 5 साल के लिए कोई व्यक्ति लोन लिया है, 10 साल के लिए लोन लिया है, 2 साल के लिए लोन लिया है रेगुलर पैसा है आपके पास तो रेगुलर पैसा जमा करें. कभी-कभी ऐसा होता है की इंसान दिवालीया हो जाता है. दिवालीया क्या होता है समझ लीजिए जैसा की आप कोई व्यवसाय चला रहे हैं लोन लेकर या आपने काम किया कोई पर्सनल लोन लेके और हुआ क्या आपका व्यवसाय डूब गया, आपने जहां पैसा लगाया था वहां डूब गया आपका बिजनेस नहीं चल रहा, इनकम का साधन आपका खत्म हो गया, earn का साधन खत्म हो गया कहां से इंस्टॉलमेंट जमा करेंगे आप कहां से यह EMI जमा करेंगे कहां से किस्ते जमा करेंगे नहीं हो पाता है. लोग इसी मजबूरी में बहुत सारे लोग बुरा वक्त में पैसा नहीं जमा कर पाते. अब होता क्या है बैंक की तरफ से प्रेशर आने लगता है दबाव आने लगता है बैंक इस बात को नहीं समझता फाइनेंस कंपनी इस बात को नहीं समझते यहां तक की उसका executive गाली-गलौज पे भी उतारू हो जाता है धमकाने लगता है फिर भी बंदा कहां से पैसा जमा करेगा. तब बंदा डिफॉलल्टर हो जाता है लोन नहीं दे पाता है कितना भी कुछ भी कर ले. किसी के पास इनकम का साधन नहीं है इनकम का सोर्स नहीं है पैसा आने का कहीं से सोर्स नहीं है कहां से जमा करेगा बंदा नहीं कर पाएगा और उसकी मजबूरी को बैंक, फाइनेंस कंपनी या कोई नहीं समझता है. जो स्टाफ होते हैं जो रिकवरी के लिए जाते हैं उनको तो समझदारी नहीं होती है क्योंकि उनका जो ड्यूटी होता है वह निभाते रहते हैं उनका पर्सनली किसी से अटैचमेंट नहीं होता है वो अपना ड्यूटी निभाते रहते हैं, उनको प्रेशर करने के लिए भेजा जाता है वह करते रहते है.

आप डिफॉलल्टर हो गए हुए है या कभी भविष्यमे ऐसी परिस्थिति आए आप डिफॉलल्टर हो गए जानबूझकर तो होंगे नहीं लेकिन अगर हो जाए तो इसके लिए क्या होता है जब ज्यादा दिन हो जाता है आपको डिफॉलल्टर घोषित कर दिया जाता है. अब मानिये Secured लोन नहीं है जैसे की होम लोन होता है उसमें डिफॉलल्टर बंदा हो जाता है इस बात को भी समझिए होम लोन लेता है कोई उसमें डिफॉलल्टर हो जाता है बंदा तो उसमें क्या होता है 3 महीने के बाद 3 महीने की स्थापना में नहीं देते हैं तीसरा महीना के बाद आपका लोन NPA (non-performing asset) में चला जाता है और होता क्या है उसके बाद बैंक आपको नोटिस करती है या फाइनेंस कंपनी आपको नोटिस करते हैं आप जवाब नहीं दे पाते पैसा नहीं जमा करते फिर दूसरा नोटिस आता है तीसरा नोटिस में आपका ऑप्शन में चला जाता है प्रॉपर्टी. क्योंकि आपका प्रॉपर्टी का पेपर जमा होता है जहां होम लोन लेकर आपने मकान बनाया, उसके बाद ऑप्शन में चला जाता है मतलब नीलाम करने की प्रक्रिया में चला जाता है. लेकिन आपको मौका दिया जाता है 3 महीना, दो महीना ऐसे और मौका दिया जाता है की उसके बीच में कुछ पैसा भी आप जमा करके NPA (non-performing asset) खत्म कर सकते हैं फिर से स्टार्ट कर सकते हैं. तो उसमें भी सेटलमेंट का ऑप्शन है लोग करते है सेटलमेंट. सेटलमेंट के बारे में बता रहा हूं, पहले समझ लीजिए ऑप्शन में चला जाता है, तो उसके बाद और जैसे बिजनेस लोन हो गया तो बिजनेस लोन में किसी चीज की गारंटी नहीं रहती आपकी सिर्फ दुकान पे आपको दिया जाता है आपके बिजनेस पे दिया जाता है लेकिन बिजनेस ही डूब गया तो कहां से रिकवरी करेगा बैंक. पर्सनल लोन दिया उसमें तो कुछ आपका नहीं लेता है बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी, ऐसे ही पर्सनल लोन आपके जॉब पे दे दिया जाता है की आप इतना का कमाते हैं इसीलिए आपको 2 लाख 3 लाख 5 लाख दे दिया जा रहा है आप कमा रहे है दे देंगे. उसमें भी कुछ उसके पास नहीं रहता है, तो जब आप डिफॉलल्टर होते हैं जब डिफाल्टर हो जाते हैं तो उसके पास ऑप्शन नहीं बचता है, क्या रिकवरी करेगा आपका. सिर्फ धमका सकता है या फिर इसी बात पर डरा सकता है लेकिन आपका जॉब ही नहीं है आपके पास काम ही नहीं है आपका बिजनेस ही खत्म हो गया कहां से जमा करेंगे आप. इसके लिए आपको करना क्या है ज्यादा प्रेशर आ रहा है बहुत ज्यादा प्रेशर आ रहा है तीन महीना हो गया 4 महीना हो गया 6 महीना हो गया फिर भी आप पैसा नहीं दे पा रहे है जबकि आपने लोन लिया हुवा हैं तो आप चार महीना, छह महीना, एक साल, दो साल दे भी चुके हैं लेकिन उसके बाद आप नहीं दे पा रहे है, तो आपको करना क्या है सीधा जाकर बैंक मैनेजर से बात करना है आपको, डरना नहीं है भागना नहीं है इससे आपके पास ऑप्शन ही नहीं है, डरने से क्या होगा और ज्यादा प्रेशर किया जाएगा लगेगा जान बुझ के बंदा नहीं आ रहा है, जानबूझ के भाग रहा है, जानबूझ के पैसा नहीं दे रहा है. आपको बैंक मैनेजर से मिलना है, बैंक मैनेजर से मिलेंगे वहां जाकर बोलना है की भाई सेटलमेंट मुझे करना है, आप सेटलमेंट करिए मेरे पास ऑप्शन दूसरा नहीं है. 

Loan Maaf Kaise Karwaye

ये RBI ने अभी बहुत बड़ा बदलाव इसमें किया है लेकिन मैं आपको अभी बता रहा हूं जो रूल नियम है आप बात कर सकते हैं, तो हो सकता है की आपको समय दे मतलब उस लोन को और आगे बढ़ा दे समय. लोन को आगे बढ़ा दिया जाता है जैसे 5 साल का लोन आप दो साल तक चुकता कर चुके हैं. उसके बाद पैसा नहीं हो पाया, 6 महीना 5 महीना का किस्त गिरा हुआ है, आप उन्हें कह सकते हैं कि इस लोन को 6 साल के लिए कर दीजिए मुझे, 1 साल मुझे गैपिंग दे क्योंकि 1 साल मुझे बिजनेस का कोई भी साधन नहीं है, पैसा आने का कोई भी कहीं भी साधन नहीं है मैं आपको नहीं दे पाऊंगा, कुछ भी कर ले कहां से दे पाऊंगा मेरे पास ऑप्शन ही नहीं है. तो वो क्या करेंगे आपसे सेटलमेंट करेंगे लोन का समय बढ़ा देंगे एक साल आपको गैपिंग कर देंगे समय कम कर देंगे थोड़ा इंटरेस्ट बढ़ जाता है एक साल का और. आपको समय दे दिया जायेगा की आपने 6 महीना जमा नहीं किया है, चलो 6 महीना और आपसे लोन नहीं लिया जाएगा अब अगले 4 साल या 5 साल तक रेगुलर और बचा हुआ है वो जमा आपको करना पड़ेगा एक ये होता है सेटलमेंट.
दूसरा क्या होता है 5 लाख का लोन है आपने 2 लाख दे दिया 3 लाख बचा हुआ है आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है, बैंक ये भी बोल सकती हैं की 5 लाख बचा हुआ है आपके पास या 3 लाख बचा हुआ है, अब 3 लाख के बदले 2 लाख दे दीजिए एक बार आपका लोन खत्म कर देते हैं या फिर 5 लाख है 5 लाख के बदले 2.5 लाख दे दो या 3 लाख दे दो आपका लोन खत्म कर दिया जाएगा ये भी सेटलमेंट में ही आता है. तो दोनों ऑप्शन दे सकता है इसके लिए आपको समय भी दिया जाएगा, समय भी दिया जाता है तो दोनों का कोई भी उपयोग कर सकते हैं. सबसे बेहतर होता है की पैसा तो आपके पास है ही नहीं, किसी मुद्दे वजाय आप सेटलमेंट नहीं कर पाएंगे तो टाइम बढ़वा सकते हैं टाइम आगे बढ़ाने का ऑप्शन है.

इसे जरूर पढ़ें:- Ravan Dahan : दशहरे में रावण को जलाना, प्रभु श्री राम का ही अपमान करना है

अभी आरबीआई ने दिसंबर 2022 में 1 दिसंबर 2022 से ये लागू किया है की आपका अगर लोन है किसी भी बैंक में आप डिफॉलल्टर हो गए पैसा नहीं दे पा रहे है, EMI नहीं दे पा रहे है, आप 6 महीना 1 साल नहीं दे पा रहे है, आपका जमाभीमा भी कुछ नहीं है की नीलाम करेगा या कुछ करेगा, या फिर Mortgage कुछ रखा हुआ नहीं है आपके पास जो आपको auction करके नीलामी करके जो बचा हुवा लोन है बैंक वसूल लेगा. तो इसमें क्या करिये आप वहां पर बैंक में जाकर बोलेंगे की भाई साहब मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है मैं कुछ नहीं कर सकता मेरे पास बिजनेस नहीं है साधन नहीं है इनकम का, तो बैंक क्या करेगा वो आरबीआई को फॉरवर्ड करेगा और आरबीआई के पदाधिकारी आएंगे वहां से, जो स्टाफ होंगे वो आएंगे आपका वेरिफिकेशन करेंगे, inquiry करेंगे की सच में आपके पास इनकम का साधन नहीं है या फिर आपके पास कोई व्यवसाय नहीं है या फिर आपके पास जॉब नहीं है. अगर ये शर्त पाया गया तो ऑडिट करेंगे एक तरह से वो थर्ड पार्टी कंपनी होगी ऑडिट करनेवाली आप समझ लीजिए इस बात को थर्ड पार्टी कंपनी होगी. ना वो आरबीआई का आदमी होगा ना वो बैंक का आदमी होगा. आरबीआई hired की हुई थर्ड पार्टी कंपनी होगी वो inquiry करेगी आपका. देखिएगा सत्य पाया गया तो आरबीआई बैंक को रिपोर्ट करेगा और बैंक को कहा जाएगा की सही में ये व्यक्ति दिवालीया हो गया हुआ है इसके पास साधन नहीं है पैसे देने के लिए कोई इनकम का साधन नहीं है जॉब नहीं है आप इसका सेटलमेंट करिए या तो लोन के साल आगे बढाईये या फिर इसको खत्म करिएगा अगर कोई ऑप्शन इसके पास है तो. दोनों ऑप्शन आपको दिया जाएगा. पहले क्या था की आप बैंक में डायरेक्ट जाते थे वो नहीं सुनता था कुछ भी करके वो नहीं सुनता था. लेकिन अब आपको ऑप्शन दिया गया है की आपके पास अगर पैसा नहीं है नहीं दे पा रहे है 6 महीना 1 साल हो गया हुआ है, बहुत प्रेशर आ रहा है आपको, परेशान किया जा रहा है, बेज्जती कि जा रही है तो तब डायरेक्ट बैंक में जाकर बात कर सकते हैं की आरबीआई का रूल है आरबीआई ने ऐसा गाइडलाइन जारी किया है की आप मुझे समय दे लोन मेरा बढ़ा दे मतलब 5 साल का है मुझे 7 साल का कर दे, 8 साल का कर दे, छह साल का कर दे. मुझे एक साल समय दे 6 महीना और पैसे नहीं दे पाऊंगा या एक साल और पैसे नहीं दे पाऊंगा उसके बाद रेगुलर में जमा कर दूंगा तो ये ऑप्शन हो सकता है आपका किया जा सकता है. या फिर आपके पास कहीं से व्यवस्था हो रहा है कहीं से भी कोई रिश्तेदार हो कहीं से भी आप ले सकते हैं 2 महीने बाद 4 महीने बाद एक मुश्त पैसा, तो आपका 5 लाख 6 लाख रूपया लोन इंटरेस्ट लेकर हो रहा है तो बैंक ऑप्शन दे सकता हैं आपको की एक बार 3 लाख रूपया दे दो 5 लाख रूपया आपका छोड़ दिया जाएगा आपका लोन खत्म कर दिया जाएगा. आप पैसा जमा करें और एनओसी(NOC) वहां से ले. पहले उनसे बात करें की एनओसी(NOC) मुझे चाहिए उनसे एनओसी ले लें पैसा जमा कर दें कोई दिक्कत नहीं होगी. पैसा जमा करेंगे एनओसी आपको मिल जाएगा लोन आपका खत्म हो जाएगा. 

तो ये सब बहुत सारा ऑप्शन है तो आप जाके ऐसा बात कर सकते हैं. ये नहीं की आपको प्रेशर किया जा रहा है आपको अप शब्द बोला जा रहा है, अब तो ऐसा हो गया की आपसे अप शब्द नहीं बोल सकता है ना आपसे गाली गलौज किया जा सकता है ये सब आरबीआई के नए रूल है. ना गाली-गलौज कर सकता है ना अप शब्द बोल सकता है ना ही 9 बजे से पहले आपको कोई बैंक फोन कर सकता है ना फाइनेंस कंपनी, ना ही शाम को 7 बजे के बाद आपको डिस्टर्ब कर सकता है किसी भी काम में फोन करके. आप बोल सकते हैं की 9:00 बजे के बाद या 7:00 बजे से पहले फोन करिए इज्जत से और बदतमीजी करता है तो आप रिकॉर्ड कर सकते हैं, मैसेज करता है तो उसका स्क्रीनशॉट रख सकते हैं और उसको कारवाई के लिए आरबीआई के सचेत पोर्टल पर आप वहां पे भेज सकते हैं या फिर बैंकिंग लोकपाल में भी शिकायत कर सकते हैं. बहुत सारा प्लेटफार्म आ गया हुआ है या फिर डायरेक्ट आरबीआई की वेबसाइट पर भी जाके आप शिकायत कर सकते हैं तीनों वेबसाइट आपको बता सकता हूं तीनों वेबसाइट का नाम है पेहला वेबसाइट  https://sachet.rbi.org.in दूसरा वेबसाइट www.rbi.org.in तीसरा वेबसाइट है www.lokpal.gov.in तो ये सब वेबसाइट है जहां पर जाकर आप कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं लेकिन इसमें आपकी गलती नहीं हो, सही में आप डिफॉलल्टर हो गए हो कोई इनकम का साधन नहीं है आपका बिजनेस डूब गया हुआ है कोई कहीं जॉब नहीं है तो आप शिकायत कर सकते हैं. आपको गाली गलौज किया जा रहा है, धमकाया जा रहा है, आपको बिना समय मतलब ऑफिसियल टाइम के बाद भी आपको रात में फोन किया जा रहा है सुबह में फोन किया जा रहा है तो आप इसका शिकायत कर सकते हैं और वहां भी लिख सकते हैं की मैं सेटलमेंट करना चाहता हूं मेरा सेटलमेंट अगर हो जाए तो मेरे लिए बेहतर होगा क्योंकि मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है.

तो ये दिमाग में रखे ये ध्यान में रखें की बैंक हो फाइनेंस कंपनी हो कोई भी प्राइवेट कंपनी हो कोई भी हो अगर लोन आपको दे रही है तो लोन छोड़ेगी नहीं, आपको आज ना कल चाहे 5 साल बाद हो 10 साल बाद हो जितना इंटरेस्ट लेकर हो जाये पैसा आपको देना ही होता है किसी भी हालत में. मैं आपको सजेस्ट करना चाहूंगा की आप लोन तभी ले जब आप देने में सक्षम हो. बहुत ज्यादा मजबूरी है तो ही लोन ले, लोन ले रहे है तो कोशिश करें समय पर अदा करे, अगर नहीं अदा कर पा रहे है या कुछ जमा करने के बाद आप दिवालीया हो गए हुए हैं तो आप भागिए नहीं इससे आप सेटलमेंट करें ये ऑप्शन है. 
ये नहीं मालूम था आपको तो आप जान गए होंगे की Loan Maaf Kaise Karwaye.

यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.

Read Also,



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.