How to get Money in Real Life : आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे धन संपत्ति का विज्ञान, कुछ लोग ऐसा क्या जानते हैं कि उनके पास बहुत सारा पैसा आता है और कुछ लोग ऐसा क्या नहीं जानते हैं कि उनके पास पैसा ही नहीं आता है. जैसे हमारे इधर एक कहावत है कि भगवान भी भरे हुए की भरता है, भरे हुए की भरता है मतलब क्या हुआ? मतलब यह हुआ कि जिसके पास ऑलरेडी इतना पैसा है तो उसको ही भगवान और देता जा रहा है. जैसे मान लीजिए कि एक प्रोग्राम हो रहा है हमारी कॉलोनी में गरबा का प्रोग्राम, अब यहां पर मान लो 10 परिवार रहते हैं, 10 परिवार में एक परिवार जिसके पास में बहुत पैसा है मतलब घर, गाड़ी बहुत कुछ है. उस कॉलोनी में प्रतियोगिता है अब उस प्रतियोगिता में इनाम निकलेगा, अब वहां पर ऐसा हुआ कि पहला इनाम जो है वो निकलता है उसी व्यक्ति का. जैसे शर्मा जी है मान लो बहुत पैसे वाले हैं, तो अब पहला जो इनाम स्कूटी वो शर्मा जी का निकलता है. अब हम खड़े खड़े बोल रहे हैं भगवान इनको क्या जरूरत थी देने की, शर्मा जी के पास वैसे ही इतनी गाड़ियां है, बेचारे जो गरीब आदमी है उनकी किस्मत खुल जाती तो आपका क्या बिगड़ जाता.
देखिए जिस गोले (पृथ्वी) पर आप रह रहे हैं ना वहां के कुछ नियम है वह शर्मा जी जानते हैं, शर्मा जी उन नियमों को फॉलो करते हैं इसलिए उनके पास पैसा आता रहेगा आता रहेगा. यूनिवर्स या भगवान ऐसा थोड़ी देखते हैं कि एक काम करो उस अमीर इंसान के बजाय उस गरीब आदमी को दे दो. नहीं नियम को कौन फॉलो कर रहा है और ऐसा भी नहीं है कि यूनिवर्स के पास कमी है, मतलब यूनिवर्स के पास लिमिट में चीजें हैं कि यार कितने स्कूटर बचे, दो ही बचे अरे यार दो बचे तो फिर क्या करें ऐसा तो है नहीं. तो आप जो मांगोगे वो मिलेगा और जितना मांगोगे वो मिलेगा बस आपको कला आनी चाहिए कि कैसे मुझे लेना है. तो इसीलिए आपने सुना होगा कि जो अमीर होते हैं वो और अमीर होते जाते हैं, जो गरीब होते हैं वो गरीब रह जाते हैं ऐसा क्यूं? क्योंकि अमीर लोगों को कुछ पता है जो गरीब लोगों को नहीं पता है. जब वो गरीब लोगों को पता होगा ना तो वह अपने आप अमीर बन जाएंगे. अमीर बनना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जिस गोले (पृथ्वी) पे आप रहते हैं ना इस गोले के कुछ नियम है वो नियम आपको पता होना चाहिए फिर आपको उन नियमों को फॉलो करना पड़ेगा. तो वो नियम क्या है वही हम इस आर्टिकल में बताएँगे.
How to get Money in Real Life
तो सबसे पहला नियम पहली चीज जो पैसा आने की होती है वो होती है ब्लेसिंग. एक गाना आपको सुनाता हूं उस गाने की एक लाइन है अमिताभ बच्चन का song है किशोर कुमार का गाया हुआ 'आदमी जो कहता है आदमी जो सुनता है जिंदगी भर वो सदाएं पीछा करती है, आदमी जो देता है आदमी जो लेता है जिंदगी भर वो दुआएं पीछा करती है' क्या समझे आप. आदमी जो लेता है और आदमी जो देता है तो जिंदगी भर वह दुआएं पीछा करती है, दुआएं पीछा करना मतलब क्या? दुआएं पीछा करके क्या करेगी. दुआएं मतलब यह कि कभी आपके जीवन में प्रोस्पेरिटी आएगी, लोग बोलते ना कि दुआएं कमाओ तो दुआए कमाने से क्या हो जाएगा पेट भर जाएगा, पेट तो छोड़ो जो चाहिए सब मिलेगा क्योंकि दुआओ से ही तो व्यक्ति के पास पैसा आ रहा है. तो ब्लेसिंग कहां से मिलेगी ब्लेसिंग मिलेगी जब आप सेवा करेंगे. तो सबसे पहली चीज होती है सेवा करना, अब सेवा का मतलब यहां पर यह है कि मान लीजिए कि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं मान लीजिए आप किसी स्कूल में पढ़ाते हैं, एक गवर्नमेंट स्कूल उदाहरण देता हूँ एक गवर्नमेंट स्कूल था तो वहां एक टीचर जो है वो क्लास में पढ़ाने की बजाय बाहर कुर्सी लगा के बढ़िया धूप में बैठा है और बच्चों को बोल दिया कि तुम 100 तक पाढ़े लिखो मैं अभी चेक करता हूं. बच्चे अंदर बैठे-बैठे कोई लिख रहे हैं तो कोई नहीं लिख रहे हैं और वो आराम से धूप ले रहा है आराम से कोई टेंशन वाली बात नहीं है. वो यूं देख रहा है ना कि मैं अगर पढ़ाऊंगा तो भी मुझे 20 हजार ही आएंगे नहीं पढ़ाऊंगा तो भी 20 हजार आएंगे. अब वो यह व्यक्ति नहीं समझ रहा है कि यह जिस गोले(पृथ्वी) पर हम रहते हैं यहां पर चमत्कार होते हैं कब कौन कहां पहुंच जाए यह किसी को नहीं पता और ऐसे ऐसे चमत्कार होते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते है ना आप उस लेवल तक जा भी नहीं सकते हैं.
इसे अवश्य पढ़ें:- Drakshasav ke fayde : दर्द में दारू नहीं द्राक्षासव पीओ. (द्राक्षासव के जादुई फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान!)
डॉली चाय वाले को बिल गेट्स का फोन आ जाता है वो बिल गेट्स के पास चला जाता है और देखते ही देखते वो आदमी अरबपति बन गया खूब पैसा आया उसके पास ऐसे योजना बनती है. रानु मंडल एक रेलवे स्टेशन में बैठी हुई होती है वहां पर गाना गा रही होती है, कोई जाकर वीडियो बनाता है वीडियो बॉलीवुड में चला जाता है हिमेश रेशमिया के पास, वो उसको वहां बुला लेता है और व सेलिब्रिटी बन जाती है. लेकिन चूंकि, उसे नियम पता नहीं थे इसलिए वापस से वो उसी रेलवे स्टेशन पर चली जाती है उसको नियम पता नहीं थे. अब वो उसका नसीब था, नसीब चमका वहां से. लेकिन अगर उसको नियम ये जो मैं आपको बताने जा रहा हूं ये नियम उसको पता होते तो वो शायद वापस रेलवे स्टेशन पर नहीं जाती वो और आगे निकल जाती. लेकिन आपने देखा होगा कि जैसे ही रानुमंडल फेमस हुई तो किसी ने उसको ऐसे हातो से खाली टच कर दिया, तो उसने पलट के हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी मुझे टच करने की ऐसे बोली. तो वो ब्लेसिंग नहीं ले पाई लोगों की उसने लोगों को हर्ट किया, तो हर्ट किया तो वापस से फिर वहीं चली गई. तो जब आप जिंदगी में दुआएं लेते हैं जब आप सर्विस (सेवा) काम करते हैं तो जैसे मैंने अभी आपको एग्जांपल दिया था स्कूल का वह व्यक्ति वहां स्कूल में पढ़ाने का समय है तो वह बाहर बैठा है आराम से. आप सर्विस दीजिए सेवा करिए, घर में कोई लोग हैं उनकी सेवा करिए, मंदिर में सेवा करिए या आपको जहां भी बाहर कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसको आपको लगता है कि इसकी मुझे हेल्प करनी चाहिए हेल्प करिए और अगर आपको कोई कहीं लोग नहीं मिलते हैं तो जो काम आप कर रहे हैं उस काम को पूरी ईमानदारी से करिए यह मत देखिए कि मुझे क्या मिलेगा क्या नहीं मिलेगा सब मिलेगा आपको. आपका पैसे का ब्लॉकेज खुल जाएगा और आप कहां से कहां पहुंच जाएंगे यह आप भी नहीं समझ सकते. अभी यह सबसे बड़ी चीज आपको बता रहा हूं कि आपको सबसे पहले क्या करना है दुआएं कमाना है और दुआएं कैसे सर्विस देके जब आप सेवा करते हैं ना शारीरिक रूप से सेवा करते हैं तो आपको अपने आप आपकी तरफ पैसा आता है.
दूसरा पैसे के प्रति आपके मन में भाव कैसे होते हैं, आप पैसे को लेकर कैसा सोचते हैं, जब आप किसी को पैसा देते हैं तो कैसे भाव रहते हैं. समाजो पिताजी ने आपसे कहा बेटा 500 रुपये देना, आपने कहां क्यूँ चाहिए आपको 500 रुपये, अभी तीन दिन पहले तो लिए थे मेरे से, यही काम है क्या मेरे को बस आपको पैसा देता रहू ये लो पकड़ो 500 रुपये. अब ये 500 रुपये आपने दे तो दिए देने तो पड़ेंगे है ना लेकिन उस समय आपके भाव कैसे रहे उस हिसाब से पैसा आपके पास आएगा ये नियम है पक्का. देखो पिता जी आपसे मांगेंगे कब जब आपके पास होंगे तभी मांगेंगे है ना, उनको भी पता है अगर आपके पास है उन्होंने मांग लिए बेटा 100 रुपये देना तो आप 100 रुपये की जगह 200 देना ठीक है, फिर देखो अगर आपका भंडार नहीं खुल जाए. तो यह सब नियम है यह हर किसी व्यक्ति को नहीं पता. ज्यादातर लोग पैसे को क्या करते हैं जैसे पैसे का नाम आता है कहीं से, तब उनकी आत्मा जलने लग जाती है अंदर की. घर वालों ने किसी ने मांग लिया है या बड़ों ने मांग लिया पैसे को आपने देखा होगा अधिक तो लोगों की भावनाएं मतलब जलने लगती हैं और अगर कहीं से पैसा आ रहा है आ रहा है तो बड़ा खुश हो जाते हैं है ना. तो वैसी भावना नहीं होनी चाहिए मतलब भावना पैसे को लेके बढ़िया होनी चाहिए. तो इसलिए यह सब नियम है यह उन लोगों को पता है जो अमीर हैं.
इसे अवश्य पढ़ें:- Baby Girl Names in Marathi Starting with E : आपल्या बाळाच्या भविष्यासाठी अर्थपूर्ण व अद्वितीय नाव निवडा
अभी आपने देखा होगा अंबानी जी के वहां शादी हुई एक वीडियो में उन्होंने बताया कि यहां पर पिछले दो महीने से खाना चल रहा है मतलब फ्री खाना है जितने खा सकते हो खाओ आके, भंडारा चल रहा है दो महीने से, क्यों चल रहा है बोले कि वो शादी के कारण आओ खाओ. उनको यह चीज पता है कि जितना हम देंगे उतना लौट के आएगा. और आपने देखा होगा कि अभी थोड़े समय पहले जितने भी उनके वर्कर्स थे जो कंपनी में काम करते है सबको गिफ्ट पहुंचाया, जबकि आदमी सोच ले क्या हो जाएगा इनको गिफ्ट देने से काम कर रहे हैं तो पैसा दे रहे हैं. लेकिन पैसा दे रहे वो अलग चीज है लेकिन आपके साथ में आपके जो को-वर्कर्स है वह जितना हैप्पी रहेंगे आपकी वजह से उतना आपके पास पैसा आएगा यह दूसरा नियम होता है समझे आप.
आपको एक छोटा सा एग्जांपल देता हूं कि आप कहीं गए जैसे मान लो आपकी शादी हो गई आप अपने ससुराल गए, अब ससुराल में से आपको क्या हुआ कि 50 रुपये पकड़ा दिए एक एग्जांपल, तो जैसे आपने लिफाफा खोला और लिफाफे में से देखा 50 रुपये. तो आपके मन में कैसा आएगा कि देखो यार 50 रुपये दिए, क्या वैल्यू है 50 रुपये की. अच्छा ऐसा नहीं है कि आप शाम को आज खाना नहीं खा पाएंगे क्योंकि आप उसी के ऊपर निर्भर थे 50 रुपये के ऊपर. बात 50 रुपये की नहीं है, बात किस चीज की होती है कि यार मेरी मतलब यह वैल्यू, कम से कम 100 रुपये रख देते. जैसे आपने 50 रुपये देखे तो आपके मन के भाव कैसे आ जाएंगे. तो वैसे ही जब हम किसी व्यक्ति को कुछ गिफ्ट देते हैं अपने साथ वालों को या मान लो घर में किसी व्यक्ति को कुछ भी लाके अचानक से गिफ्ट दे दिया तो उससे सामने वाला खुश होता है और उससे आपके जीवन में पैसा आता है यह दूसरा नियम है समझ गए.
How to get Money in Real Life
तीसरा नियम जो होता है ना वो ये होता है कि आपको स्पिरिचुअल होना पड़ेगा, स्पिरिचुअलिटी में जाना पड़ेगा आपको, अपने आप को जानना पड़ेगा मैं कौन हूं और पैसा मेरे जीवन में सब कुछ नहीं है. जैसे आपके मन में आ जाएगा पैसा मेरे जीवन में सब कुछ नहीं है, आपके जीवन में पैसा आना शुरू हो जाएगा. जिस चीज के पीछे आप भागते हैं वो आगे आगे भागती है और जिस चीज को आप छोड़ देते हो वो पलट कर देखेगी. जैसे लव मैटर होता है उसमें क्या होता है कि आप किसी के पीछे बहुत पड़ रहे हैं, मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता, मैं तुम्हे भूल नहीं सकता, तुम सिर्फ मेरी हो तो वो व्यक्ति आपके ऊपर ध्यान ही देगा अरे ये तो फालतू है, अगर आप ध्यान नहीं दे रहे तो वो वेक्ति टेंशन में आ जाएगा, मेरी तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहा है? तो जब हम किसी चीज के पीछे भागते हैं तो उसको लगता है अरे ये तो फालतू है और जैसे ही हम उसे फ्री करते हैं उसको, आपकी तरफ आनी चीज शुरू हो जाती है. तो ये एक और लॉजिक होता है पैसे का.
चौथी चीज कि आप दूसरे व्यक्ति के पास जो पैसा होता है उसको देख के कैसा फील करते हैं. मान लो कोई अमीर आदमी है आप उसको देख के अरे कुछ नहीं है ये तो फालतू काम करके पैसे वाले बन जाते हैं ऐसा वैसा, तो भी आपके पास पैसा नहीं आएगा क्योंकि आप उस व्यक्ति से नफरत नहीं कर रहे आप उसके पास जो पैसा है उससे नफरत कर रहे हैं. जैसे आपके कोई रिलेटिव है तो एक रिलेटिव है जो गरीब है उससे आपको कोई दिक्कत नहीं है, कोई दिक्कत नहीं सब हो जाएगा भगवान सब करेगा. और भगवान ने सच में अगर उसका भला कर दिया तो फिर अपनों से सेहेन नहीं होता है. जैसे मान लो कोई अपने ही रिलेटिव में कोई गरीब आदमी है तो हम जब उसके पास बैठते हैं तो बोलते अरे कुछ नहीं दादी दीदी, अरे भगवान सब करेगा आप चिंता मत करो आपके बच्चे की जॉब भी लगाएगा, आपका खुद का घर भी बन जाएगा ऐसी बातें करते हैं हम, पर कुछ ही समय में बच्चे की भी जॉब लग गई, घर भी बन गया और गाड़ी भी आ गई, हम देख ही नहीं पा रहे जबकि कुछ समय पहले हम कह रहे थे कि सब बढ़िया हो जाएगा आज हम ही नहीं देख पा रहे है अरे ये सब बढ़िया ये कैसे हो गया, नींद ही नहीं आ रही रात को. तो जब ऐसी भावना आती है मतलब आपके अंदर ये भावना नहीं आती चलो यार बढ़िया हुआ इनका सब काम अच्छा हो गया, तो जब आपके अंदर यह भावना आती है तो यूनिवर्स आपको पैसा देना शुरू करता है. यह ब्लॉकेज होते हैं, तो पैसे को लेके आपको हर पल ध्यान रखना पड़ता है कि मैं पैसे को लेकर कैसे भाव रख रहा हूं, तो जैसे पैसे को लेकर आप भाव रखेंगे ना तो उस तरीके से पैसा आपके जीवन में आएगा. तो इसलिए हमेशा सेवा करते रहिए.
मानसिक रूप से आप पैसे के बारे में कैसा सोचते हैं पैसा देते समय, जैसे कोई सब्जी वाली आई, सब्जी ली आपने उसको पैसे देते समय आप बहुत चिकचिक कर रहे हैं, कभी भी ज्यादा चिकचिक नहीं करना पैसे देने को लेकर क्योंकि अगर आप पैसे देने को लेकर चिकचिक करोगे तो आपके पैसे भी ऐसे ही आएंगे, चिकचिक करके देंगे लोग आपको क्योंकि आप तो कम दे रहे हैं. कितने की सब्जी 15 रुपये हां, लो रख लो 10 रुपये. फिर सब्जीवाली बोली 15 रुपये की है, फिर आप बोले तुमरे पास से ही ले रहे हैं, रोज ही ले रहे हैं रख लो 10 रुपये. अब तुमने तो वहां जबरदस्ती 10 रुपये दिए पर हमारे पास जो 1000 रुपये आने थे उसकी जगह, देखो प्रतिशत से काम चलेगा क्या?, ऐसा थोड़ी कि आपने 5 रुपये कम दिए तो आपके 1000 रुपये में से 5 रुपये कम आएंगे, नहीं आपके हजार में से फिर उस हिसाब से कम आएंगे. आपके पास 1 लाख रुपये आने है तो सामने वाला 90 हजार ही पकड़ा के जाएगा. आप यह चीज करके देख लेना. जैसे आपकी दुकानदारी है और आप वहां पर बहुत चिकचिक कर रहे हैं पैसे को लेके तो फिर आपके पास भी पैसा वैसे आएगा इसलिए पैसा देने में कभी भी मतलब मैं नहीं बोल रहा हूं कि आप इतना तो हम भी समझते हैं, अगर किसी ने 20 रुपये की चीज है उसने 200 रुपये मांगे तो हम भी समझते भैया ऐसे मत कर यार. पर कहीं 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये वहां पर इतना ज्यादा चिकचिक नहीं करना. तो ये पैसे के नियम होते हैं अब ये नियम पता है उन अमिर लोगों को. घर वाले कभी पैसे मांगे आपसे तो उनके ऊपर ऐसे चिड़ना नहीं कभी भी.
एक और सबसे इंपोर्टेंट रूल वो रूल ये है कि आपके घर में जो देवी शक्ति होती है पत्नी, मम्मी या बहन जो देवी शक्ति जितना पैसे के लिए स्ट्रगल करती है मतलब उसको पैसा मतलब ऐसा नहीं कह रहा हूं कि पेटी भर भर के बोरिया भर भर के उनको पैसा दे दो, नहीं जो नॉर्मल जो पैसा होता है उनको जैसे कुछ चाहिए, कहीं जाना आना है उसमें पैसा चाहिए, कुछ लाना है उनके पसंद की चीज, साड़ी लाना है या कुछ करना है तो उसमें भी जब वो स्ट्रगल करती है ना तो भी पैसे का ब्लॉकेज आता है. तो आपके पास जो सैलरी आती है 50 हजार, उसका 10 परसेंट 5000 हजार रुपये उनको दो. महीने की जैसे ही सैलरी आए वाइफ के हाथ में देना शुरू कर दो फिर देखो आपके जीवन में पैसा आना शुरू हो जाएगा कहीं से भी. उनके हवाले कर दो बोले तेरे पास रख और जब आपको जरूरत पड़े तो उनसे लो. यह जो फीलिंग है ना तो यह आपकी बरकत लेके आएगी.
कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि पैसा ही नहीं देते हैं. तो इसलिए जो देवी शक्ति होती है ना वो जितना स्ट्रगल करेगी आपके घर में जितना पैसे के लिए परेशान होगी तो उतना आपके फिर कहीं ना कहीं पैसो को लेकर ब्लॉकेज आएंगे. जैसे आपने देना शुरू किया, कुछ नहीं है ये तेरे पास 1000 रुपये रख ले और वैसे भी जब हम देते हैं ना तो वो सामने से मांगती भी नहीं है ये नियम है. तो ये कुछ लॉजिक है धन के. आप इसे फॉलो करना शुरू कर दो.
इस आर्टिकल में जो चीजे बताई, वो क्या बताई सर्विस (सेवा) बताई है, इसके अलावा जो देवी शक्ति वाली चीज बताई, स्पिरिचुअलिटी बताई. स्पिरिचुअलिटी में जाना है तो ये चीजें जब आप करेंगे ना तो अपने आप आपकी बरकत होने लगेगी ठीक है.
यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.